कोहरे को लेकर कुशीनगर प्रशासन अलर्ट,जन धन की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

Dec 15, 2025 - 19:30
 0  9
कोहरे को लेकर कुशीनगर प्रशासन अलर्ट,जन धन की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

शीतलहर को लेकर कुशीनगर प्रशासन अलर्ट, जन-धन की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम

कुशीनगर, 15 दिसम्बर।

आगामी शीतलहर, घने कोहरे एवं अत्यधिक ठंड की संभावनाओं को देखते हुए कुशीनगर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित व प्रभावी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की भौगोलिक स्थिति के कारण ठंड और कोहरे से सड़क दुर्घटनाओं, स्वास्थ्य समस्याओं, पशुहानि तथा जनजीवन प्रभावित होने की आशंका रहती है। इसे देखते हुए समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं। सड़कों की मरम्मत, गड्ढों की भराई, रोड सर्फेस मार्किंग, रिफ्लेक्टर, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, संकेतक बोर्ड और स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लैक स्पॉट्स, प्रमुख चौराहों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए चेतावनी संकेतों, वाहनों में रिफ्लेक्टर, ‘स्लो स्पीड’ और ‘हेडलाइट ऑन’ जैसे संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखेंगे।

ठंड से बचाव हेतु असहाय, निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अलाव और कंबल वितरण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। रैन बसेरे 24×7 पूर्ण संसाधनों के साथ संचालित रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग को सभी सीएचसी/पीएचसी पर आवश्यक दवाइयों, चिकित्सकीय स्टाफ और सुविधाओं के साथ चौबीसों घंटे सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।

अग्निकांड की आशंका को देखते हुए हीटर, अंगीठी, कोयला और लकड़ी के सुरक्षित उपयोग के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अग्निशमन विभाग आवश्यक संसाधनों के साथ सतर्क रहेगा। पशुओं के संरक्षण हेतु पशु चिकित्सालयों में दवाइयों की उपलब्धता, टीकाकरण और पशु आश्रयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

शिक्षा विभाग विद्यालयों में विद्यार्थियों को ठंड से बचाव एवं स्वास्थ्य-सुरक्षा संबंधी जानकारी देगा, जबकि कृषि विभाग किसानों के लिए मौसम आधारित फसल परामर्श समय-समय पर जारी करेगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु