ट्रेन में भीड़ भाड़ की वजह से ज्ञानेंद्र की हुई मृत्यु

Oct 7, 2025 - 07:14
 0  37
ट्रेन में भीड़ भाड़ की वजह से ज्ञानेंद्र की हुई मृत्यु

ट्रेन में काफी भीड़ होने के कारण युवक की दम घुटने से हुई मृत्यु 

थाना रविन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत धर्मपुर बुजुर्ग का निवासी था ज्ञानेंद्र

जैसे से परिजनों ने ये दुखद खबर सुनी उनकी खुशियां ग़म में हो गई तब्दील

कुशीनगर।

कानपुर में कुशीनगर के एक युवक के साथ दर्दनाक घटना घटी है। युवक एक यात्री के रूप में ट्रेन से यात्रा करते हुए त्यौहार मनाने अपने घर आ रहा था कि ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण दम घुटने से युवक की मौत हो गई।दीपावली के पर्व पर घर लौट रहे मजदूर की ट्रेन में भीड़ भाड़ के दौरान हालत बिगड़ गई। सेट्रल स्टेशन पर उसके साथियों ने जीआरपी की मदद से उसे लोको अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने ट्रेन में भीड़ भाड़ के चलते दम घुटने से मौत होने का आरोप लगाया है।

मूलरूप से जनपद कुशीनगर के रवीन्द्र नगर पडरौना धर्मपुर बुजुर्ग निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र कुमार गोंड बड़ोदरा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी का कार्य करता था। परिवार में पत्नी रानी और आठ माह का बेटा देवेश है। ज्ञानेंद्र तीन भाइयों में बड़े थे उनके दो अन्य छोटे भाई जैनेंद्र और पीयूष हैं।

दोनों भाईयों ने बताया कि विगत शनिवार शाम ज्ञानेंद्र बड़ोदरा- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन से चले थे उनके साथ उनके दो अन्य साथी मिंटू पाल और श्रीप्रसाद भी साथ थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन में काफी भीड़ थी जिसकी वजह से ज्ञानेंद्र को काफी उलझन हो रही थी।

रविवार शाम ट्रेन जब सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ चढ़ी जिससे कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं बची और ज्ञानेंद्र की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद जीआरपी की मदद से उसके साथी उसे लोको अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन का आरोप है कि ट्रेन में भीड़ के दौरान ज्ञानेंद्र की दम घुटने से मौत हो गई।

रिपोर्ट:

आफताब आलम अंसारी 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु