अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की सुरक्षा सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की सुरक्षा सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल विशेष सुरक्षा बल के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न विकल्पों पर किया जा रहा विचार
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की सुरक्षा सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल
विशेष सुरक्षा बल के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न विकल्पों पर किया जा रहा विचार
न्यूज सेतु डेस्क,कुशीनगर |
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं आधुनिक बनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में विशेष सुरक्षा बल के जवानों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा ठोस पहल की जा रही है।
विशेष सुरक्षा बल की ओर से शस्त्रागार, बैरक, कार्यालय, भोजनालय, शौचालय एवं स्नानागार सहित अन्य मूलभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए लगभग तीन एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी कसया से प्राप्त आख्या के आधार पर संभावित स्थलों का विस्तृत परीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया है।
प्रशासन द्वारा प्रस्तावित प्रथम विकल्प के अंतर्गत तहसील कसया के ग्राम नकहनी में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पश्चिमी सिरे से सटी लगभग 10.02 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध होना बताया गया है, जो आवासीय उपयोग के लिए उपयुक्त है तथा सुरक्षा बलों की त्वरित तैनाती और शीघ्र उपलब्धता की दृष्टि से अत्यंत अनुकूल मानी जा रही है।
द्वितीय विकल्प के रूप में तहसील कसया के ग्राम महुआडीह लौंगरापुर में स्थित बंजर श्रेणी की भूमि को चिन्हित किया गया है, जो एयरपोर्ट से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस भूमि के पुनर्ग्रहण की संभावनाओं पर परीक्षण के उपरांत विचार किया जाएगा।
तृतीय विकल्प के अंतर्गत तहसील कसया क्षेत्र में नागरिक उड्डयन विभाग के नाम दर्ज एवं वर्तमान में रिक्त कुछ गाटों को चिन्हित किया गया है, जो एयरपोर्ट से लगभग 1.2 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त पाए जाने पर उक्त भूमि के हस्तांतरण हेतु शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, यदि एयरपोर्ट की पांच किलोमीटर परिधि में पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं हो पाती है, तो आपसी सहमति अथवा विधिक अधिग्रहण प्रक्रिया के माध्यम से निजी भूमि क्रय करने के विकल्प पर भी प्रशासन द्वारा विचार किया गया है, जिसके लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विकल्पों का समग्र मूल्यांकन कर सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प के चयन हेतु संबंधित विभाग को आख्या प्रेषित कर दी गई है, जिसके आधार पर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह पहल न केवल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जनपद की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक छवि को भी सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
What's Your Reaction?