स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन में किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार को फोर स्टार रेटिंग

Dec 27, 2025 - 12:15
 0  6
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन में किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार को फोर स्टार रेटिंग

स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन में किसान इंटर कॉलेज को फोर स्टार रेटिंग

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर विद्यालय का किया गया विस्तृत सर्वेक्षण: प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय

न्यूज सेतु डेस्क, कुशीनगर।

क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान इंटर कॉलेज, पिपरा बाजार ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन सत्र 2025–26 में विद्यालय को 75 से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए फोर स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर विद्यालय का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया था। सर्वे में विद्यालय की व्यवस्थाएं अत्यंत संतोषजनक पाई गईं, जिसके फलस्वरूप विद्यालय को फोर स्टार रेटिंग का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

मूल्यांकन के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल उपलब्धता, शौचालयों की स्थिति, कूड़ा निस्तारण प्रणाली, इको क्लब फॉर लाइफ मिशन, आरोग्य वाटिका, हरियाली एवं छात्र-छात्राओं में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से जांच की गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने इसे विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय को भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

विद्यालय के प्रबंधक शिवादत्त मिश्र ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किया गया यह कार्य अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

वहीं, डॉ. विष्णु प्रताप चौबे ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में भी एक नई मिसाल कायम करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु