टीवीएस क्रिकेट प्रतियोगिता में व्यापारी एकादश ने मीडिया एकादश को पांच विकेट से हराया
व्यापारी एकादश ने मीडिया एकादश को पांच विकेट से हराया
उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवें दिन
व्यापारी एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14वें ओवर में ही पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया निर्धारित लक्ष्य
बबलू सिंह को 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से किया गया सम्मानित
न्यूज सेतु डेस्क पडरौना, कुशीनगर ।
शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. कृष्णा साहा एवं स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में आयोजित 18वीं ऑल इंडिया क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को मीडिया एकादश और व्यापारी एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में व्यापारी एकादश ने मीडिया एकादश को पांच विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। मीडिया एकादश के कप्तान वरिष्ठ पत्रकार अशोक शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अजय साहा और संतोष गोंड ने पारी की शुरुआत की। संतोष के आउट होने के बाद हरिकेश शुक्ला ने पारी संभाली। इसके बाद पिंटू शाह के आउट होने पर मध्यक्रम में प्रिंस तिवारी और मुन्ना अली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। निर्धारित 20 ओवर में मीडिया एकादश ने पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। प्रिंस तिवारी ने 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन, जबकि मुन्ना अली ने 29 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के साथ 26 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्यापारी एकादश की शुरुआत बेहद तेज रही। बबलू सिंह और रोशन खान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। व्यापारी एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14वें ओवर में ही पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। बबलू सिंह ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका आफताब आलम और बंटी कुशवाहा ने निभाई। स्कोरिंग अभिषेक गैरी और हिमांशु ने की, जबकि कमेंट्री आकाश और ज्ञानु ने की। इस अवसर पर सतीश साहा, पाली चौरसिया, सज्जाद अली, आजाद अली, वसीम खान, चंदन जायसवाल, गोविंद जायसवाल, समीर अग्रवाल, अनूप सिंह, लिंकन सिंह, अभय प्रताप सिंह, गोल्डी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?