अत्यधिक ठंड के चलते 29–30 दिसंबर को परिषदीय विद्यालयों में अवकाश, शिक्षक करेंगे प्रशासनिक कार्य

Dec 28, 2025 - 20:50
 0  18

अत्यधिक ठंड के चलते 29–30 दिसंबर को परिषदीय विद्यालयों में अवकाश, शिक्षक करेंगे प्रशासनिक कार्य

न्यूज सेतु डेस्क,कुशीनगर।

जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कुशीनगर द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों (नर्सरी से कक्षा 8 तक) में 29 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, उक्त अवधि में विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा, लेकिन सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित रहकर पूर्व से नियोजित शासकीय एवं शैक्षिक कार्यों को अनिवार्य रूप से पूरा करेंगे। इनमें डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) खाता सीडिंग, यू-डायस से संबंधित कार्य, परीक्षाओं का पंजीकरण, निपुण विद्यालय की तैयारी सहित अन्य प्रशासनिक कार्य शामिल हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन अनिवार्य होगा और किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। आदेश की प्रतिलिपि संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन समितियों सहित अन्य संस्थानों को सूचनार्थ भेज दी गई है।

संक्षेप में, 29 और 30 दिसंबर को जिले के सभी परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को विद्यालय आकर अपने निर्धारित कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करना 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु