सुरक्षित वाहनों से ही करें गन्ने की ढुलाई, नियम उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई: डीएम
कोहरे में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त
व्यावसायिक व गन्ना ढुलाई वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य
सुरक्षित वाहनों से ही करें गन्ने की ढुलाई, नियम उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई – डीएम
न्यूज सेतु डेस्क कुशीनगर।
शीत ऋतु में घने कोहरे और स्मॉग के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में संचालित सभी व्यावसायिक वाहनों, विशेष रूप से गन्ना ढुलाई में लगे ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अन्य मालवाहक वाहनों पर मानकानुसार रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप एवं डेंजर मार्किंग अनिवार्य कर दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम-104 के तहत सभी व्यावसायिक वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव एवं रियर मार्किंग टेप लगाना आवश्यक है। हाल के दिनों में कोहरे के दौरान हुई गंभीर सड़क दुर्घटनाओं से यह स्पष्ट है कि कम दृश्यता और तेज गति जानलेवा सिद्ध हो सकती है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
गन्ना पेराई सत्र को देखते हुए चीनी मिलों की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ओवरलोडिंग, ओवरहाइट, बॉडी से बाहर लटकता माल, एक ट्रैक्टर के साथ एक से अधिक ट्रॉली जोड़ना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, गन्ने की ढुलाई केवल रात्रि में किए जाने के निर्देश हैं। गन्ना लदे ट्रकों की अधिकतम अनुमन्य ऊंचाई 4 मीटर से अधिक नहीं होगी।
निर्देशों के अनुसार वाहनों की पिछली ओर लाल अथवा पीले रंग की फ्लोरोसेंट पेंटिंग, पर्याप्त चौड़ाई की रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप तथा कम से कम एक मीटर लंबा लाल कपड़ा/फ्लैग (डेंजर मार्किंग) स्पष्ट रूप से लगाया जाना अनिवार्य है। चीनी मिलों, गन्ना क्रय केंद्रों, मंडियों एवं प्रमुख परिवहन स्थलों पर शिविर लगाकर ऑन-द-स्पॉट रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
इसके अतिरिक्त पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित संबंधित विभागों के समन्वय से सड़कों पर लेन मार्किंग, रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड एवं रोड स्टड के नवीनीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, गति सीमा का पालन करें और सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माननीय मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?