केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को लगातार किया जा रहा कमजोर:मनोज सिंह
केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को किया जा रहा कमजोर:मनोज सिंह
जब तक मनरेगा मजदूरों को उनका हक, रोजगार और सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक चलता रहेगा आंदोलन: रविन्द्र विश्वकर्मा
मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कुशीनगर |
जिला कांग्रेस कमेटी कुशीनगर द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में मनरेगा प्रभारी कुशीनगर मनोज सिंह तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र विश्वकर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मनरेगा बचाओ संग्राम के जनपद प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण मजदूरों को रोजगार, समय पर मजदूरी और उनके अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान चलाया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में अभियान की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 जनवरी को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, 11 जनवरी को पूरे जनपद में एक दिवसीय प्रतीकात्मक उपवास एवं विरोध प्रदर्शन, 12 जनवरी से 29 जनवरी तक गांव-गांव जनसंपर्क अभियान, ग्राम सभा स्तर पर चौपाल कार्यक्रम, पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 30 जनवरी को वार्ड स्तरीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन, 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन, 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव तथा 16 फरवरी से 25 फरवरी तक ऑल इंडिया स्तर पर रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए जनपद की सभी विधानसभाओं में प्रभारी एवं सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और जब तक मनरेगा मजदूरों को उनका हक, रोजगार और सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। प्रेस वार्ता में पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जहीरूद्दीन, जिला उपाध्यक्ष स्वामीनाथ यादव, रामकोला विधानसभा प्रभारी सरोज गौतम, छोटेलाल भारती, जय सिंह, अरविंद खरवार, मनोज मद्धेशिया, केशव गुप्ता, वारिस अली, नजीर आलम, सुरेंद्र सिंह, राजू कुशवाहा, आर्यन बाबू, जितेंद्र सिंह पटेल, रमेश सिंह, घनश्याम मिश्रा, प्रमोद तिवारी, उमर अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?