विश्व भोजपुरी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने शैलेन्द्र दत्त शुक्ल को किया सम्मानित
शैलेंद्र दत्त शुक्ल को विश्व भोजपुरी सम्मेलन ने किया सम्मानित
शैलेंद्र दत्त शुक्ल को गणित विषय के विषय विशेषज्ञ के रूप में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया है मनोनीत
फोक भारत के मंच पर चमके नीरज निराला भी हुए सम्मानित
विश्व भोजपुरी सम्मेलन आगामी 13 और 14 दिसंबर को देवरिया में होगी आयोजित
कुशीनगर।
कुशीनगर की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज,पडरौना के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल को उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गणित विषय विशेषज्ञ के रूप में मनोनीत किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्व भोजपुरी सम्मेलन की ओर से उनका भव्य स्वागत सम्मान समारोह पडरौना में आयोजित किया गया।
विश्व भोजपुरी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष आर.के. भट्ट ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंटकर श्री शुक्ल को सम्मानित किया। इस अवसर पर महामंत्री ज्ञानवर्धन गोविंद राव, संरक्षक अखिलेश कुमार गोयल एवं संदीप अरुण श्रीवास्तव जिला सचिव आफताब आलम अंसारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत ने कहा कि “शैलेंद्र दत्त शुक्ल की यह उपलब्धि पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। उनके अनुभव से गणित शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।”
वहीं प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने कहा, “पूर्वांचल के लिए यह सम्मान का क्षण है। श्री शुक्ल निश्चय ही अपनी नई जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे।”
उक्त अवसर पर मीडियाकर्मियों से वार्ता के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि विश्व भोजपुरी सम्मेलन का प्रदेशीय अधिवेशन आगामी 13 और 14 दिसंबर को देवरिया के राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से निवेदन भी किया और निमंत्रण पत्र भी दिया।जिलाध्यक्ष आर.के. भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि जिले में श्री शुक्ल की एक अलग पहचान है। वो किसी भी कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हैं। बोर्ड ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है वो इसका बखूबी से पालन करते हुए गणित विषय को ऊंचाइयों पर लाएंगे और जनपद समेत प्रदेश का नाम करेंगे। कार्यक्रम में फोक भारत के मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर कुशीनगर का नाम रोशन करने वाले नीरज निराला को भी अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में तेजनारायण श्रीवास्तव, डी.के. पांडेय,मानस मणि पांडेय,गौरव मिश्र, जावेद शहाबुद्दीन, राकेश कुमार गोंड एवं संदीप कुमार मिश्रा सहित अनेक शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थित रहे।अंत में सभी ने शैलेंद्र दत्त शुक्ल और नीरज निराला को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विश्व भोजपुरी सम्मेलन का 13 और 14 दिसम्बर को देवरिया में होगा दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन
कुशीनगर/देवरिया।
भोजपुरी भाषा को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आगामी 13 एवं 14 दिसंबर को देवरिया में राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज में प्रांतीय सम्मेलन होने जा रहा है। इसका आयोजन विश्व भोजपुरी सम्मेलन की तरफ से किया जाएगा। भोजपुरी भाषा के संरक्षण और विस्तार के लिए इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भोजपुरी कलाकारों की तरफ से विविध प्रकार की प्रस्तुति होगी। इसकी जानकारी बुधवार को पडरौना आए विश्व भोजपुरी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी एवं जिलाध्यक्ष आरके भट्ट ने संयुक्त रूप से से प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी और समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
इस दौरान विश्व भोजपुरी सम्मेलन के कुशीनगर के जिलाध्यक्ष राजकुमार भट्ट (आर.के. भट्ट ) जिला संयोजक शैलेन्द्र दत्त शुक्ल,डा. संदीप अरुण श्रीवास्तव एवं अखिलेश कुमार गोयल, जिला महामंत्री ज्ञानवर्धन गोविंद राव एवं जिला सचिव आफताब आलम अंसारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:
आफताब आलम अंसारी
एडिटर इन चीफ
न्यूज सेतु ।
What's Your Reaction?