वीर बाल दिवस पर पीएन पब्लिक एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वीर बाल दिवस पर पीएन पब्लिक एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान व संस्कृति में दिखाई प्रतिभा विद्यार्थी देश का भविष्य, इनमें छिपी हैं अपार संभावनाएं : दुर्गेश कुमार शुक्ला
वीर बाल दिवस पर पीएन पब्लिक एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
विद्यार्थी देश का भविष्य, इनमें छिपी हैं अपार प्रतिभाएं और संभावनाएं : दुर्गेश कुमार शुक्ला
न्यूज सेतु डेस्क, कुशीनगर।
वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मेला नगरी स्थित पीएन पब्लिक एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार की भावना तथा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और उमंग देखने को मिली।
नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नवीकरणीय एवं सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन, स्मार्ट सिटी, रोबोटिक्स, यातायात प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, डिजिटल इंडिया तथा स्वास्थ्य व स्वच्छता जैसे विषय शामिल रहे। विद्यार्थियों ने समस्याओं के साथ उनके व्यावहारिक समाधान भी प्रस्तुत किए, जिसे देखकर अभिभावक व अतिथि काफी प्रभावित नजर आए।
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन
विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाटक और कविता पाठ प्रस्तुत किए गए। सामाजिक कुरीतियों, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता पर आधारित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।
विद्यार्थियों में अपार संभावनाएं : दुर्गेश कुमार शुक्ला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्गेश कुमार शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल और प्रोजेक्ट्स उनकी प्रतिभा को दर्शाते हैं। इन बच्चों में अपार संभावनाएं छिपी हैं और आने वाले समय में यही विद्यार्थी देश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं ऐसे आयोजन : प्रधानाचार्य
विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। विज्ञान प्रदर्शनी जहां प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देती है, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
अतिथियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की गई। उप-प्रधानाचार्य आफताब आलम अंसारी ने अतिथियों, अभिभावकों एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बी.बी. शुक्ला, शीला शुक्ला, हरि मिश्रा, देवेंद्र शुक्ला, नवीन शुक्ला, अनुभा शुक्ला, उप-प्रबंधक सविता शुक्ला, ग्राम प्रधान पड़री शैलेश कुशवाहा, सुमंत दुबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के अध्यापकगण में अशोक सिंह, संजय सिंह, हरेंद्र यादव, राजदीप मणि त्रिपाठी, टी.एन. राय, जावेद आलम, जितेंद्र शर्मा, जमाल अहमद, अवधेश शर्मा, राहुल विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, सूर्यप्रकाश, अभिषेक मिश्रा, अविनाश श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, स्वाति त्रिपाठी, अनुष्का राय, निधि मिश्रा, सीमा चौहान, वैशाली मिश्रा, अनुराधा, आराधना कुशवाहा, आराध्या शुक्ला, शालिनी मिश्रा, किताबुन निशा, शोभा गोंड, मानसी मिश्रा, काजल दुबे, दीक्षा श्रीवास्तव, वंदना सिंह, श्रेया मिश्रा, महक पांडेय, डिंपल शर्मा, राजश्री चौबे सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
वहीं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व सहयोगी टीम में गणेश सिंह, गिरिजेश कुमार उपाध्याय, सन्नी कुमार, नर्मदा शुक्ला, सुदर्शन राय, लाल बहादुर गुप्ता, विजय मिश्रा, शंभू कुशवाहा, मोती लाल शर्मा, जितेंद्र, छोटेलाल प्रजापति, अजूबा अली, संजय गोंड, अख्तर अली, रब्बुल अंसारी, अश्विनी राय, मनोज चौरसिया, नंद कुशवाहा, राम नारायण, प्रभु कुशवाहा, करन, धनंजय सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?