मौत का कफ सिर्फ "कोल्ड्रिफ" उत्तरप्रदेश में हुआ बैन

Oct 5, 2025 - 19:18
 0  10
मौत का कफ सिर्फ "कोल्ड्रिफ" उत्तरप्रदेश में हुआ बैन

उत्तरप्रदेश में मौत का कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ हुआ प्रतिबंधित

राजस्थान,मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में इस सिरप से 11 बच्चों की मौत की हुई थी पुष्टि

जिसके बाद इन राज्यों ने इसे कर दिया था प्रतिबंधित

अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई देशों में यह सिरप पहले से ही है बैन

यूपी:

सहायक आयुक्त औषधि ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी या निजी दवा दुकान और अस्पताल में इस सिरप की खरीद- फरोख्त नहीं होगी।

जहां भी कोल्ड्रिफ सिरप पाया जाएगा, उसे जब्त कर सैंपल की जांच कराई जाएगी।

यह सिरप श्रेसन फार्मास्युटिकल्स द्वारा बनाया जाता है,जिसमें डाइइथिलीन ग्लाइकोल नामक कार्बनिक यौगिक पाया गया है — जो सामान्यतः पेंट, स्याही और रंग में इस्तेमाल होता है।

सिरप को पतला और मीठा करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है,जबकि इसकी सुरक्षित मात्रा 0.1 प्रतिशत होनी चाहिए। जांच में इस रसायन की मात्रा 48.6 प्रतिशत तक पाई गई, जिससे बच्चों की मौतें हुईं।

राजस्थान,मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में इस सिरप से 11 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई थी,जिसके बाद इन राज्यों ने भी इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई देशों में यह सिरप पहले से ही बैन है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु