ढोलहां के गुलहरिया में तीन बच्चों की मौत पर कमिश्नर का दौरा,98 बच्चों के बीमार होने की खबर झूठी

Dec 2, 2025 - 07:16
 0  41
ढोलहां के गुलहरिया में तीन बच्चों की मौत पर कमिश्नर का दौरा,98 बच्चों के बीमार होने की खबर झूठी
ढोलहां के गुलहरिया में तीन बच्चों की मौत पर कमिश्नर का दौरा,98 बच्चों के बीमार होने की खबर झूठी

ढोलहा के गुलहरिया में तीन बच्चों की मौत पर कमिश्नर का दौरा, स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश

लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि, गांव में मेडिकल कैंप—एम्बुलेंस तैनात

98 बच्चों के बीमार होने की खबर गलत, प्रशासन ने किया खंडन

कुशीनगर।

खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम ढोलहा के गुलहरिया गांव में बुखार से तीन मासूम बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने डीआईजी एस.एस. चिनप्पा, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया।

कमिश्नर ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी से निपटने के लिए किए गए इंतज़ाम, साफ-सफाई, मेडिकल कैंप और सर्वे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर बीमारी के फैलाव और उपचार से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।

731 ग्रामीणों की जांच, डेंगू–मलेरिया–टायफाइड सब नेगेटिव

मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में सक्रिय हो गई थी।

घर-घर जाकर 731 ग्रामीणों की जांच की गई।

डेंगू, मलेरिया और टायफाइड की रैपिड जांच में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला।

18 बच्चों के रक्त सैंपल गोरखपुर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट प्रतीक्षित है।

सीएमओ ने बताया कि मृत बच्चों में से एक बच्ची खुशी के खून में लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि हुई है। इसी आधार पर पूरे गांव में मेडिकल किट बांटी जा रही है और सतर्कता बढ़ा दी गई है। वर्तमान में बुखार से पीड़ित सभी बच्चे सामान्य स्थिति में हैं, जबकि तीन बच्चों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में चल रहा है।

गांव में 24 घंटे ड्यूटी, एंटी-लार्वा स्प्रे और सफाई अभियान तेज

गांव में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए

24 घंटे तीन शिफ्टों में डॉक्टरों की ड्यूटी,

एक एम्बुलेंस की तैनाती,

एंटी-लार्वा स्प्रे,

ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,

पशुपालन एवं कृषि विभाग की टीमों की सहायता सुनिश्चित की गई ह

कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और आस-पास के गांवों में भी बारिकी से सतर्कता बरती जाए। किसी आकस्मिक स्थिति में सीएमओ के हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करने के निर्देश दिए गए।

98 बच्चों के बीमार होने की खबर गलत—प्रशासन ने किया खंडन

निरीक्षण के दौरान विभिन्न मीडिया माध्यमों में 98 बच्चों के बीमार होने की खबर को प्रशासन ने भ्रामक और गलत बताया। कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी खबरों का तुरंत खंडन कर सही तथ्य जनता तक पहुंचाए जाएं, साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की।

धान क्रय केंद्र बंद मिलने पर नाराज़गी—सील कर जांच के आदेश

दौरे के दौरान कमिश्नर ने तहसील खड्डा के ग्राम शीतलापुर स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित तहसीलदार को क्रय केंद्र तुरंत सील करने तथा विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बूथ 309 पर SIR कार्यों की समीक्षा

मण्डलायुक्त ने बूथ संख्या 309 (पूर्व 257) पर चल रहे SIR कार्यों का भी निरीक्षण किया। बीएलओ ने बताया कि 799 मतदाताओं में से 659 का फॉर्म डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है। बीएलओ एप के माध्यम से एक मिनट में एक आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा था, जिसे कमिश्नर ने सराहा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी खड्डा सहित स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु