पडरौना में धूमधाम से मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयंती
पडरौना में धूमधाम से मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयंती
भक्ति,उत्साह और एकता के माहौल में गूंजे जयकारे
विधायक मनीष जायसवाल और नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल रहे मुख्य अतिथि
पडरौना, कुशीनगर।
नगर के सहस्त्रबाहु चौराहा स्थित कसेरा टोली चौक पर बुधवार को भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयंती बड़ी श्रद्धा,उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता कसेरा टोली चौक पर लग गया था, जहाँ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की भव्य प्रतिमा को पुष्पों और झालरों से सजाया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन-अर्चन और माल्यार्पण से हुई। नगर के कल्चुरी,कलाल, कलवार,कसेरा,ब्याहुत और जायसवाल समाज के लोगों ने भारी संख्या में एकत्र होकर अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयंती को एक बड़े सामाजिक उत्सव के रूप में मनाया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जीवनगाथा हमें समाज की एकता,पराक्रम और धर्मनिष्ठा की प्रेरणा देती है। उन्होंने समाज के लोगों से संगठित रहने और समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया।
विधायक जायसवाल ने कहा —
> “समाज तभी सशक्त होता है जब उसमें एकता और सहयोग की भावना प्रबल रहती है। सहस्त्रबाहु जी का जीवन हमें यही सिखाता है कि धर्म और समाज के लिए एकजुट रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
इस अवसर पर विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि समाज के गरीब और जरूरतमंद तबकों की मदद के लिए समाज के सभी लोगों को सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा —
> “हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने समाज के कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। तभी हमारा समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।”
विनय जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के समक्ष यह घोषणा की कि कसेरा टोली चौक पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज जी के नाम से एक भव्य गेट बनवाया जाएगा, जो समाज की एकता और गौरव का प्रतीक होगा। इस घोषणा पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भगवान के भजनों, जयकारों और ध्वज शोभा यात्रा से वातावरण भक्तिमय बना रहा। युवाओं ने इस अवसर पर सजावट, व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम के आयोजन में समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग एवं युवा कार्यकर्ता शामिल रहे जिनमें प्रमुख रूप से राजेश जायसवाल उर्फ राजू जायसवाल,प्रमोद जायसवाल,प्रमोद साहा,भोला साहा, प्रीतम साहा,अजीत जायसवाल,अशोक जायसवाल,प्रदीप जायसवाल,सुशील जायसवाल,अजय जायसवाल,दीपक साहा,सुनील जायसवाल अंशुल कुमार जायसवाल आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज के जयकारों से पूरा चौक गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया गया और समाज के वरिष्ठ जनों ने युवा पीढ़ी से इस परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?