पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का इनामी पशु तस्कर

Nov 2, 2025 - 08:23
 0  52
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का इनामी पशु तस्कर

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का इनामी पशु तस्कर, तमंचा-मोटरसाइकिल बरामद

रातभर चली पुलिस कार्रवाई में कुशीनगर पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में दर्ज थे आपराधिक मुकदमें

कुशीनगर।

 अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद कुशीनगर पुलिस को शनिवार की देर रात एक बड़ी सफलता मिली। थाना अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर राकेश कुशवाहा पुत्र छोटन कुशवाहा निवासी तरया लछिराम टोला मछार थाना तरयासुजान पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में पशु तस्कर सक्रिय हैं। इस पर थाना अहिरौली बाजार, थाना कप्तानगंज व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने अहिरौली–बोदरवार मार्ग स्थित पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। रोकने का प्रयास करने पर उसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और 900 रुपये नगद बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट और हत्या प्रयास जैसे गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।

जानिए क्या है अभियुक्त का आपराधिक इतिहास?

1. मु.अ.सं. 264/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना अहिरौली बाजार (वांछित)

2. मु.अ.सं. 05/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना चौराखास

3. मु.अ.सं. 94/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट, थाना चौराखास

4. मु.अ.सं. 698/2023 धारा 279/304ए भादवि व 184 एमवी एक्ट, थाना हाटा

5. मु.अ.सं. 706/2023 धारा 307 भादवि व गोवध निवारण अधिनियम, थाना हाटा

6. मु.अ.सं. 340/2024 धारा 125ए/125बी/281/324(4) बीएनएस, थाना अहिरौली बाजार

क्या कहा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से पशु तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ था और उस पर ₹25,000 का पुरस्कार घोषित था। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

जानिए कौन कौन शामिल रहा बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का सदस्य:

निरीक्षक आशुतोष सिंह, प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर व टीम प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, थाना अहिरौली बाजार व टीमप्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति, थाना कप्तानगंज व टीम।

जनपद पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी मानते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार अभियान लगातार जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु