सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मानव श्रृंखला और निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Nov 1, 2025 - 20:52
 0  31
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मानव श्रृंखला और निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पटेल जयंती पर मानव श्रृंखला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

आफताब आलम अंसारी।

कुशीनगर।

भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्थानीय महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में “राष्ट्रीय एकता दिवस” बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर बहादुर ने दीप प्रज्वलन और सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में बच्चों और शिक्षकों ने हाथों में हाथ डालकर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प दोहराया।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन, उनकी नीतियों और देश की एकता में उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने कहा कि पटेल जी ने 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कर आधुनिक भारत की नींव रखी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता नवनाथ दुबे ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल एक महान नेता ही नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी देश को एकजुट करने का कार्य किया, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर बहादुर, प्रवक्ता दीवाकर राव, एनसीसी अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, रामनिवास प्रसाद, महेश कुमार, आनन्द कुमार, शिवकुमार पांडेय, श्रीमती मंशा सिंह, ईशा खां, उभय कुमार सरोज, शाकिर अली, भिखू प्रसाद, दुर्गेश पाल सिंह, मनोज और मेराज सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को बल मिलता है। समारोह का समापन राष्ट्रगानके साथ हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु