कुशीनगर में कराटे के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक की खोज शुरू

Nov 11, 2025 - 06:37
 0  30
कुशीनगर में कराटे के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक की खोज शुरू

कुशीनगर में खेल विभाग देगा कराटे का प्रशिक्षण, कोच के लिए करें आवेदन

कुशीनगर।

जिले के खेल विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में कराटे का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कोच (प्रशिक्षक) की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति 20 नवंबर तक खेल विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

डीएम महेंद्र सिंह तंवर की तरफ से मिले आदेश के बाद जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति कुशीनगर की तरफ से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराटे का प्रशिक्षण शुरू करने का निर्णय लिया गया है। नारी सुरक्षा, नारी शक्ति एवं युवा सशक्तीकरण के साथ-साथ जिले के खिलाड़ियों को कराटे की तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण से जोड़ना है। इसके अंतर्गत महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभावी संचालन के लिए समिति द्वारा योग्य एवं अनुभवी कराटे प्रशिक्षक (कोच) रखने का निर्णय लिया गया है।

क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि चयनित प्रशिक्षक को स्टेडियम परिसर में नियमित प्रशिक्षण सत्रों का संचालन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस पहल से जिले के युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और फिटनेस की भावना सुदृढ़ होगी। साथ ही, उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र प्रशिक्षक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में 20 नवंबर, 2025 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव पत्र एवं कराटे फेडरेशन से संबद्धता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय कुशीनगर से कार्य दिवसों में संपर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

आफताब आलम अंसारी एडिटर इन चीफ न्यूज सेतु