मंडी की सड़कों की मरम्मत हेतु विधायकगण की निधि से 5-5 करोड़ स्वीकृत:प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा बैठक
मंडी की सड़कों के मरम्मत हेतु सभी विधायकगण के निधि से प्रभारी मंत्री द्वारा स्वीकृत की गई 5-5 करोड़ की धनराशि
जनपद की समस्याओं/शिकायतों का कार्ययोजना के तहत किया जाएगा प्रभावी कार्यवाही:एसपी
बैठक दौरान दिए गए निर्देशों का कराया जायेगा शत प्रतिशत अनुपालन:सीडीओ
कुशीनगर।
जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं,निर्माण कार्यों, कानून व्यवस्था,आदि की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उद्यान विभाग, कृषि विभाग, ए0आर0 को0ऑपरेटिव, सड़क निर्माण, राजस्व वादों की स्थिति, रियल टाइम खतौनी,स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना(शहरी/ग्रामीण) विद्युत विभाग, कानून व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्योग विभाग आदि के विकास कार्यों तथा विभागीय जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई।
उद्यान विभाग की समीक्षा दौरान आईडीएचएफ योजना के संदर्भ में लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाने एवं शासन द्वारा बजट प्राप्त हो जाने की जानकारी दिए जाने पर मंत्री द्वारा 2022 से वर्षवार विवरण सभी जनप्रतिधि गणों को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए ताकि पता चल सके कि इस योजना में कितनी प्रगति हो सकी है। इसी प्रकार पीएमसी योजना अंतर्गत लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर जिला पंचायत कि बैठक में सभी सदस्यों से सहयोग लेकर पूर्ण कराए जाने का निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए गए।
कृषि विभाग कि समीक्षा दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 5 लाख 27 हजार किसानों के खाते में धनराशि भेजे जाने तथा लगभग अभी भी 41 - 42 हजार किसानों के डाटा सत्यापन कार्य लंबित होने की जानकारी देने पर मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि किसान सम्मान निधि योजना संबंधित पात्रता का उल्लेख करते हुए प्रचार प्रसार कराए जाएं जिससे कि वंचित किसान योजना का लाभ ले सकें। पीएम कुसुम योजना अंतर्गत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प लगवाए जाने के संबंध में 485 के सापेक्ष 375 का आवेदन होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री जी द्वारा मा0 जन प्रतिनिधि गणों से वार्ता कर सहयोग लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा दौरान खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा जनपद में 01 नवंबर से 28 फरवरी तक धान क्रय किए जाने एवं क्रय केंद्रों की संख्या 74 से घटाकर 56 किए जाने पर प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि एक बार सभी मा0 जन प्रतिनिधि गणों से वार्ता कर सुनिश्चित कर लें कि क्रय केंद्रों की संख्या घटने पर कहीं कोई दिक्कत न आए। इसी प्रकार राजस्व वादों की स्थिति के निस्तारण की स्थिति के संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस धारा 80,16,30,एवं धारा 34 के संबंध लंबित/निस्तारित मामलों के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई।
विधायक हाटा द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में अधिक समय लगने पर इसका एक ओसीपी बनाकर जारी किए जाने के निर्देश सहित वरासत आदि के लंबित सभी मामलों को एक महीने के अंदर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिए गए।
विद्युत विभाग की समीक्षा अंतर्गत अधीक्षण अभियंता द्वारा कराए जा रहे कार्यों, जले हुए ट्रांसफार्मर,ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण आदि की जानकारी दी गई, इस अवसर पर मां0 जन प्रतिनिधि गणों विद्युत संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत भी कराया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जले हुए ट्रांसफार्मर के मरम्मत संबंधी विवरण माहवार बनाकर उपलब्ध कराएं, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी जांच करवाएं तथा मरम्मत किए गए ट्रांसफार्मर उसी दिन या 10 दिन बाद जल गया तो मरम्मत करने वाले की ओर से वारंटी या कुछ समय निर्धारित होगी कि इतने दिन में जल गया तो फिर अलग से चार्ज नहीं लगेगा, आदि विषयों की जांच आवश्यक है।
जन प्रतिनिधि गणों द्वारा खुले रखे गए ट्रांसफार्मरों के जाली द्वारा घेराबंदी किए जाने संबंधी प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूरे जनपद में खुले ट्रांसफार्मरों की जांच करवाकर उसकी रिपोर्ट विद्युत विभाग को दी जाए।
इसी प्रकार मंडी समिति की सड़कों के संबंध में निर्देशित किया गया कि जनपद में मंडी की कितनी सड़कें हैं उसकी सूची विधायकगण की उपलब्ध कराएं ताकि सड़के बनवाई जा सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उक्त कार्य हेतु सभी विधायक गण के विधायक निधि से 5 - 5 करोड़ के धन की स्वीकृत करते हैं। खड्डा विधायक द्वारा एक प्रकरण की शिकायत पर सीएमएस से कल तक आख्या उपलब्ध कराए जाने सहित स्वास्थ्य विभाग का जांच कराए जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। मंत्री ने कहा कि यदि कोई जन प्रतिनिधि काल करता है तो सामान्य शिष्टाचार अंतर्गत अधिकारियों को काल रिसीव करना चाहिए यदि कोई अधिकारी रिसीव नहीं करता है तो उसका स्क्रीनशॉट हमें भेजें।
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाढ़ के बाद आने वाले संकट के विषय में भी तैयारी कर ली जाय, विभिन्न प्रकार की बीमारियों, क्षतिग्रस्त सड़कें, गड्ढा आदि को ठीक करा लिया जाय। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ सफाई, आने जाने वाले मार्गों को सही करा लिए जाएं। उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर प्रशासनिक अमले को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए सड़कों के किनारे मांस की दुकानों द्वारा अवशेष का उचित प्रबंधन नहीं करने पर दुकान बंद किए जाने का भी निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जनपद कुशीनगर में दो तरह के मामले चर्चित हैं एक पशु तस्करी व धर्म परिवर्तन संबंधी इस पर पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री द्वार जनपद में फूड प्रोसेसिंग को प्रमोट किए जाने हेतु इकाइयों की स्थापना, इंडस्ट्रीज हेतु भूमि की उपलब्धता, कितने आवेदन मिले,आदि की जानकारी लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि परिवार के साथ उल्लास पूर्वक त्यौहार मनाएं। बैठक से पूर्व मां0 मंत्री जी द्वारा डीपीआरसी भवन में लगी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन मां0 जन प्रतिनिधि गणों के साथ किया गया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि जो भी जनपद की समस्याएं/शिकायतें हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री के निर्देशानुसार सभी योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाकर पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जायेगा तथा उन्हें आश्वस्त किया की उनके निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। विकास परक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। कहा कि जो भी मार्गदर्शन इस बैठक में आपके द्वारा प्राप्त हुआ है उसके अनुरूप तथा शासकीय निर्देशों के क्रम में शासन की शीर्षतम प्राथमिकताओं योजनाओं का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद विजय दुबे , विधायक सदर मनीष जायसवाल, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक कसया कुशीनगर पी एन पाठक, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा, पडरौना चेयर मैन विनय जायसवाल, एमएलसी प्रतिनिधि सुधीर राव,कुशीनगर चेयर मैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक पियूष कुमार, सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारीगण,अन्य जनप्रतिनिधिगण, आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?