साक्षरता परीक्षा में 87.94 प्रतिशत उपस्थिति
कुशीनगर
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास एप पर पंजीकृत जनपद के 15+ वय वर्ग के असाक्षरो की परीक्षा दिनांक 21.09.2025 रविवार को जनपद के समस्त विकास खंड में एक साथ कुल 1027 केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें कुल पंजीकृत 9617 असाक्षरों के सापेक्ष 8458 प्रतिभागी उपस्थित रहे। समस्त असाक्षरों की सुविधा के लिए उनके ग्राम पंचायत स्थित परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त परीक्षा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी और सायं 5 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा के सफल और सूचितापूर्ण संचालन के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल नामित किया गया और समस्त एआरपी अपने विकास खंड में भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा का निरीक्षण करते हुए शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न कराएं। समस्त केंद्रों के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी/ अध्यापक को परीक्षा प्रभारी नामित किया गया। इन समस्त असाक्षरों का कक्षा संचालन परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक तथा उनके ग्राम पंचायत में स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। परीक्षा देने वालो में वृद्ध जन, विशेष रूप से महिलाओं की अत्याधिक संख्या थी। अप्रैल 2025 से पूरे जनपद में असाक्षरों का सर्वे उल्लास एप के माध्यम से परिषदीय अध्यापकों द्वारा कराया गया था जिसमे जनपद में 10926 असाक्षरों का चिन्हांकन किया गया। जुलाई 25 से सितंबर 25 तक इन समस्त असाक्षरों का परिषदीय अध्यापकों एवम वोलेंटियर द्वारा कक्षा संचालन किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में डायट प्राचार्य एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम जियावन मौर्य ने डायट परिसर स्थित पी एम श्री विद्यालय दुर्गावलिया सहित पडरौना विकास खंड के एक दर्जन केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
What's Your Reaction?