यूपीआरएनएसएस निर्माण प्रखंड गोरखपुर के विरुद्ध डीएम ने प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र
डीएम ने यूपीआरएनएसएस निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर के विरुद्ध प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र
ब्यूरो,कुशीनगर।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा पूर्व बैठक में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान पाया गया कि कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर द्वारा जनपद कुशीनगर में विभिन्न विभाग के कार्यों को कराया जा रहा है जिनमें परियोजनाओं को पूर्ण करने की तिथि समाप्त हो गयी है, परन्तु अब तक कार्यदायी संस्था द्वारा न तो कार्य को पूर्ण किया गया और न ही कार्य पूर्ण करने की तिथि को संशोधित कराया गया। जिसके कारण सीएम डैश बोर्ड पर जनपद की रैंकिग प्रभावित हो रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यूपीआरएनएसएस, निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर के द्वारा जनपद के पडरौना बस स्टेशन के जीर्णोद्वार/ पुननिर्माण का कार्य जिसे पूर्ण करने की तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित थी,जिसकी भौतिक प्रगति वर्तमान तक मात्र 82 प्रतिशत ही है। इसी प्रकार जनपद कुशीनगर के लार्ड बुद्धा पार्क रविन्द्रनगर धूस का सुन्दरीकरण का कार्य 06 मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना था परंतु अभी तक 62 प्रतिशत पूर्ण है,तथा जनपद मुख्यालय स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में बाल तरण ताल का निर्माण कार्य 14 सितंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना था परंतु अभी तक भौतिक प्रगति 88 प्रतिशत ही है।
उक्त कार्यों से यह प्रतीत होता है कि अधिशासी अभियन्ता यूपीआर एनएसएस निर्माण प्रखंड गोरखपुर द्वारा जनपद कुशीनगर में निर्माण कार्यों के प्रति कोई रुचि नहीं ली जा रही है जो विभागीय कार्य के प्रति उदासीनता को द्योतक है।
जिलाधिकारी ने उक्त परियोजनाओं को समय से पूर्ण न करने एवं लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में प्रबंध निदेशक यूपी आरएन एसएस उत्तरप्रदेश लखनऊ को संबन्धित के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया है।
What's Your Reaction?