विकसित भारत युवा नेता संवाद प्रतियोगिता में आकृति को मिला चौथा स्थान
विकसित भारत युवा नेता संवाद प्रतियोगिता में आकृति को मिला चौथा स्थान
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में टॉप–8 में शामिल होकर चौथा स्थान किया हासिल
न्यूज सेतु डेस्क,कुशीनगर।
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्यक्ष नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित “विकसित भारत युवा नेता संवाद” –2026 प्रतियोगिता में पडरौना स्थित के.एल. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 वीं की छात्रा आकृति मिश्रा, पुत्री धनंजय मिश्रा, ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप–8 में स्थान बनाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय परिवार,पडरौना नगर के सम्मानित समाजसेवियों, व्यापारीगण,पत्रकार बंधुओं एवं शिक्षकगण द्वारा आकृति मिश्रा को सम्मानित किया गया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि केवल विद्यालय के लिए ही नहीं,बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। आकृति ने यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत,आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी सफलता पाई जा सकती है।
वहीं,सम्मान समारोह में आकृति मिश्रा ने कहा कि विद्यालय परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हो पाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने का पूरा प्रयास करेंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आकृति की सफलता की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
What's Your Reaction?