जुमा की नमाज और मूर्ति विसर्जन को लेकर डीएम और एसपी ने किया पैदल मार्च
जुम्मा की नमाज़ और मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत डीएम और एसपी ने किया पैदल गश्त
पडरौना,कुशीनगर।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत जुम्मे की नमाज एवं मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से किया फ्लैग मार्च/ पैदल गश्त
आज शुक्रवार को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मय पुलिस फोर्स के थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत जुम्मे की नमाज एवं मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत जनपद मे शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख मार्गो,चौराहों,बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर पैदल गस्त किया।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पैदल गस्त के दौरान आम जन/श्रद्धालुओं से वार्ता करके सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया कि जनपद में पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी पडरौना, क्षेत्राधिकारी सदर,प्रभारी निरीक्षक पडरौना,यातायात निरीक्षक कुशीनगर,पीआरओ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?